|
Piracy |
डकैती का नाम सुनते ही आप सभी के दिमाग में चोर लुटेरों ,डाकू की छवि उभरी होगी कुछ लोगों के दिमाग में तो "कप्तान जैक स्परो"
( जॉनी डेप ) की झलक आ गई होगी।
यह स्वाभाविक ही है, क्यूकी अपनी बेहतरीन अभिनय के दम पर उन्होंने हमारे दिलों में एक खास जगह बना ली है।लेकिन आज का यह टॉपिक उन सभी लोगों के लिए है जो इंटरनेट से कोई भी क्रिएटिव कार्य जैसे_
- 🎶Music
- 🎬Movi
- 📕Book
- 🎨Art
- 🎥Video
- 📼Computer programs
- 📝Article
इन चीज़ों का हर कोई व्यक्ति मनोरंजन के लिए उपयोग करता है। लेकिन बात वहां पर बिगड़ती है जब कोई इन्हे अपने निजी लाभ के लिए उपयोग करता है जैसे_ ऑनलाइन मूवी,गाने, रिंगटोन, कोई कंप्यूटर प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर, कलाचित्र, डाउनलोड करके उन्हें बेचता है।
या
यूट्यूब पर अपलोड करता है, देखिए यूट्यूब एक कॉमर्शियल वेबसाइट है जहां पर आप स्वयं के द्वारा बनाया गया कंटेंट लोगों को दिखाते है और इससे अपनी अर्निंग करते है,यह एक लीगल प्रोसेस है लाभ अर्जित करने की।
@लेकिन कुछ लोग मूवी क्लिप्स,या टोन को इस्तमाल करते है अपने लाभ हेतु,तब यहां पर बात आती है डकैती की-कहने का मतलब यह है कि #मेहनत किसी और की और लाभ अर्जीत करे कोई और।।
कुछ लोगों का कहना है कि यदि हम मूवी, इमेज, टोन , बुक को गूगल प्लेस्टोर 👇
से पैसे देकर खरीदते हैं तब तो क्या हम इन्हे निजिता हेतु इस्तेमाल कर सकते है?🤔?
*लेकिन ऐसा नहीं है चाहे आपने गूगल प्लेस्टोर से पैसे देकर कोई कंटेंट खरीदा हो यह केवल और केवल आपके मनोरंज के लिए होता है,इसका आप अपने कमिर्सियल लाभ के लिए उपयोग नहीं कर सकते हो।।
अगर आप पकड़े जाते हो तो निर्माता आप पर केस दर्ज कर सकता है,,यह एक इल्लीगल गतिविधि है।इंटरनेट की दुनिया में इसे। Piracy । के नाम से जाना जाता है।
🇮🇳"भारती दंड संहिता" (Indian penal code_copyright act © 1957 under section 13) के अन्तर्गत आपको लाखों का जुर्माना ➿ जेल तक हो सकती है। इंडियन पीनल कोड किसी अपराधी को सजा देने के लिए नियमावली है।।
मैं आप सभी से बस यह ही कहना चाहूंगा कि इंटरनेट पर मिलने वाले किसी भी कंटेंट का अपने निजी लाभ हेतु इस्तेमाल न करें।।।अब बात आती है कि मुझे उस कंटेंट का कॉमर्शियल यूज करना है तो आपको उस निर्माता से * राईट्स* खरीदने पड़ेंगे।।अपना खुद का कंटेंट क्रिएट करे.
यदि किसी और का भी कंटेंट आप यूज कर रहे तो उसे प्रॉपर क्रेडिट के साथ पब्लिश करें।
|
For example |
Is this became informative to you then share it with your all friends and family members.
6 Comments
awesome
ReplyDeleteThanks 🔥🙏
DeleteNice bro...
ReplyDelete🔥🙏 thanks
DeleteGreat
ReplyDeleteThank-you.
DeleteThanks for your valuable time.